निकिता मर्डर केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों आरोपी तौसीफ और रेहान

By: Pinki Thu, 29 Oct 2020 4:43:33

निकिता मर्डर केस: 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए दोनों आरोपी तौसीफ और रेहान

फरीदाबाद के निकिता तोमर मर्डर केस में तीसरे व्यक्ति की गिरफ्तारी हो गई है। मुख्य आरोपी तौसीफ को देसी कट्टा मुहैय्या कराने वाला अपराधी अजरु को गिरफ्तार किया गया है। हरियाणा पुलिस ने नूंह जिले में दर्जनों जगहों पर छापेमारी के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया है। वहीं, निकिता मर्डर केस में दोनों आरोपियों तौसीफ और रेहान की आज कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि पुलिस ने दोनों को दो दिन की रिमांड पर लिया था। इस दौरान मर्डर में इस्तेमाल हथियार और गाड़ी को बरामद कर लिया गया। साथ ही हथियार देने वाले को भी गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने निकिता तोमर के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि देश में अब लव जिहाद के चलते किसी बेटी की हत्या नहीं होने देंगे। सूरजपाल अम्मू ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला चला कर दोषियों को फांसी दी जाए, नहीं तो करनी सेना खून का बदला खून से लेना जानती है।

करणी सेना के अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दिल्ली से 20 किलोमीटर दूर फरीदाबाद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी नहीं पहुंचे, जबकि वह हाथरस जा सकते हैं। सूरजपाल ने कहा कि करणी सेना कानून में विश्वास रखती है, लेकिन कानून न्याय नहीं दिला सकता तो फिर करणी सेना खुद न्याय करने को भी तैयार है।

वहीं, अग्रवाल कॉलेज के बाहर बीकॉम फाइनल की छात्रा निकिता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या करने के दोषियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कॉलेज के गेट पर धरने पर बैठे एबीवीपी के छात्र -छात्राओं के साथ पुलिस ने बर्बरता की और बलपूर्वक टेंट उखाड़ फेंका। कॉलेज के गेट के बाहर खुले आसमान के नीचे ठंड में एबीवीपी के छात्र -छात्राओं ने पूरी रात गुजारी। छात्रों की मांग है कि बेटियों की सुरक्षा की गारंटी पुलिस और कॉलेज प्रशासन लिखित में दे, क्योकि कॉलेज से निकलते समय निकिता की हत्या हुई थी। छात्रा कंचन डागर ने कहा कि मांगें पूरी न होने तक हमारा धरना जारी रहेगा।

आपको बता दें कि निकिता तोमर को दिन-दहाड़े बीच सड़क पर मौत के घाट उतार दिया गया था। लड़की अपने कॉलेज से पेपर देकर आ रही थी। पहले उसे किडनैप करने की कोशिश की और जब वो गाड़ी के अंदर नहीं बैठी तो उसे मार दिया गया। जांच में पता चला कि मुख्य आरोपी को नूंह में अपने मामा के दोस्त से कुछ दिनों पहले ही ये हथियार मिला था। जिससे उसने हत्या को अंजाम दिया।

घटना के चंद घंटों में ही पुलिस ने तौसीफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को अभी तक आरोपी तौसीफ का मोबाइल फोन नहीं मिला है। पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने के बाद तौसीफ ने अपना फोन तोड़कर कहीं फेक दिया है। अब एसआईटी की टीम तौसीफ को लेकर उस जगह पर गई है, जहां उसने फोन को फेंकने का दावा किया है।

इसके अलावा पुलिस का कहना है कि निकिता के मोबाइल को भी परिवार से लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा। सूत्रों की माने तो तौसीफ का कहना है कि वो निकिता को बहुत प्यार करता था और उससे शादी करना चाहता था। निकिता ने जिस प्राइवेट स्कूल में पांचवीं से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की, उसी स्कूल में आरोपी तौशीफ भी पढ़ता था। वह, यहां हॉस्टल में रहता था। इसी दौरान वह निकिता से एकतरफा प्यार करने लगा। वह निकिता का प्यार पाने के लिए उसे बार-बार परेशान भी किया करता था। आरोपों को सही मानें तो उसने 2018 में निकिता का अपहरण कर लिया था। उसके खिलाफ बल्लभगढ़ थाने में मामला भी दर्ज किया गया था। इस समय निकिता नाबालिग थी। तौशीफ और उसके परिवार वालों ने माफी मांग ली, जिसके बाद निकिता के पिता ने मुकदमा वापस ले लिया। हालांकि, तौशीफ का एकतरफा प्यार खत्म नहीं हुआ। तौसीफ ने बताया कि निकिता ने शादी के लिए इनकार कर दिया था, इसलिए उसकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़े :

# उत्तर प्रदेश: बाराबंकी में नहर में मिली युवती की लाश, गला दबाकर की गई हत्या

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com